लॉक डाउन की पालना से ही कोरोना पर मिलेगी जीत :रोहित

कोरोना से जीतने के लिए लॉक डाउन का पालन करें : बौहरा
राजाखेडा और मनिया में सेनेटाइजर चेंबर का शुभारंभ,विधायक ने किया मनियां
और राजाखेडा का दौरा
धौलपुर। जिले के राजाखेडा विधायक रोहित बौहरा ने सोमवार को मनियां तथा
राजाखेडा इलाके का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने छह सेनेटाईजर चेंबर का
शभारंभ किया तथा एसडीएम कार्यालय में कोरोना संकट में प्रशासन द्वारा किए
जा रहे राहत तथा बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। राजाखेडा विधायक
रोहित बौहरा ने कहा कि धौलपुर जिले में  कोरोना का कोई पॉजीटिव केस नहीं
है। लेकिन पडौस के आगरा,मुरैना तथा भरतपुर जिलों में कोरोना के मामलों की
संख्या लगातार बड रहे हैं। इसलिए हमें पूरी तरह से सावधान और सतर्क रहने
की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन लॉक डाउन की कडाई से
पालना करें तथा किसी को भी अब जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाए।
उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वे लॉक डाउन के दौरान घरों में रहें
तथा कोरोना से जीतने के लिए शासन और सरकार के सभी दिशा निर्देशों की
पालना करें। उन्होंने बताया कि लोगों के बेहतर स्वास्थय तथा कोरोना के
संक्रमण से बचाव के लिए विधायक कोटे से करीब डेड लाख रुपए की लागत से छह
स्थानों पर सेनेटाईजर चेंबर लगाए गए हैं। राजाखेडा में सामुदायिक
स्वास्थय केन्द्र,पुलिस थाना,नगर पलिका एवं एसडीएम कार्यालय तथा मनियां
में पुलिस थाना एवं मरैना के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में सेनेटाईजर
चेंबरों की शुरूआत हुई है। राजाखेडा के उपखंडाधिकारी संतोष कुमार गोयल ने
राजाखेडा उपखंड क्षेत्र में किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों,डेार टू डोर
पेंशन और अनुग्रह राशि के वितरण,राशन किट वितरण तथा स्वास्थय संबंधी किए
जा रहे उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सीओ मनिया
वासुदेव प्रसाद, वीरेन्द्र जादौन,नवल सिंह,पूरनमल तथा रवि सिकरवार समेत
अन्य मौजूद रहे।