कोरोना संकट से बचाव में सामाजिक संगठनों की भागीदारी आवश्यक
इनरव्हील क्लब ने डीएम को सोंपे मास्क और सेनेटाईजर
धौलपुर। धौलपुर जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए
कडी निगरानी और सतर्कता बरती जा रही है। वहीं, प्रशासन के साथ सहयोग के
लिए कई स्वयंसेवी,सामाजिक तथा अन्य संगठन भी आगे आ रहे हैं। मास्क पहनने
की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पांच लाख से
अधिक मास्क तैयार कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को इनरव्हील क्लब
की पदाधिकारी कलक्ट्रेट पंहुचीं तथा डीएम आरके जायसवाल को मास्क और
सेनेटाईजर की किट सोंपीं। इस मौके पर डीएम आरके जायसवाल ने कहा कि धौलपुर
के पडौसी जिलों आगरा,मुरैना व भरतपुर में जिस प्रकार लगातार पॉजिटिव केस
बढ रहे हैं, इस कारण पूरी सतर्कता बरती जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा
आमजन को नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों की
मदद से पांच लाख मास्क बनाने की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्य में
इनरव्हील क्लब सहित अन्य समाजों की भागीदारी सराहनीय है। इस मौके पर
समाजसेवी डा. आरएस गर्ग,इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रैनू गुप्ता, वरिष्ठ
सदस्य मधु गर्ग,रैनू भार्गव एवं मीनल भार्गव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद
रहीं।
इनरव्हील क्लब ने सौपे मास्क और सैनिटाइजर किट