पशु पक्षियों के प्रति निभाऐ मानवता का दायित्व : जायसवाल

पशु पक्षियों के प्रति निभाएं मानवता का दायित्व : डीएम
गल्र्स स्कूल में एक और कम्युनिटी किचन शुरू
धौलपुर। कोरोना संकट के चलते पशु पक्षियों को दाना-पानी तथा चारे की
व्यवस्था करने के लिए गल्र्स स्कूल में विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया गया
है। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि पशु पक्षियों के प्रति
दया रखने वाले लोग मानवता के दायित्व को निभाते हुये बेजुबान पशु
पक्षियों की सेवा करें। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा पॉच क्विंटल
बाजरे की व्यवस्था कर वॉल्टियर एवं पशु पक्षी प्रेमियों द्वारा विभिन्न
स्थानों पर डाली जा रही है। पशुओं के लिये शहर के आस पास के विद्यालयों
में करीब पॉच क्विंटल आटे की रोटीयॉ बनवाकर  मौहल्ले वाईज गाय, बंदर एवं
स्वान के लिये वितरण की जायेगी। जिला कलक्टर ने स्वंय कृषि उपज मंडी
समिति में गाय,बैल, स्वान,व सांड को पूडियॉ खिलाई। वहीं, बेजुबान
पक्षियों को बाजरे का दाना डाला। कचहरी परिसर स्थित संतोषी मॉ मंदिर
पहुंचकर बंदरों को केला खिलाये गये। उधर, शहर के गल्र्स स्कूल में एक और
कम्युनिटी किचन का शुभरंभ हुआ। डीएम आरके जायसवाल ने कन्याओं को स्वंय
भोजन करा किचन की शुरूआत की। कम्युनिटी किचन में असहाय, बेबस, एवं भोजन
बनाने में असमर्थ करीब एक हजार व्यक्तियों को दोंनों समय का खाना बनाकर
उपलब्ध कराया जाएगा। कम्युनिटी किचन में तैयार किए गए भोजन को नगर परिषद
तथा एनसीसी और स्काउट के स्वंयसेवकों के माध्यम से गरीब, दिहाडी
मजदूर,बेसहारा तथा अन्य जरुरतमंदों तक पंहुचाया जाएगा। जिला कलक्टर ने
बताया कि इस व्यवस्था को जल्द ही आवश्यकता के अनुसार पूरे जिले में उपखंड
तथा तहसील मुख्यालय सहित पंचायत मुख्यालय तक पर लागू किया जाएगा।