धौलपुर नगर परिषद में लगाया गया सेनेटाईजर चेंबर
सभापति कमल कंषाना ने किया शुभारंभ,पचास हजार की लागत से दो चेंबर खरीदे
धौलपुर। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए धौलपुर नगर परिषद में एक
सेनेटाईजर चेंबर लगाया गया है। इस चेंबर से गुजरने के बाद में किसी भी
व्यक्ति को फुल बाडी सेनेाटाईज किया जा रहा है। धौलपुर नगर परिषद सभापति
कमल कंषाना ने सेनेटाईजर चेंबर का शुभारंभ करते हुए बताया कि कोरोना संकट
की इस घडी में राÓय सरकार और नगर परिषद आम आदमी के साथ है। आम आदमी तथा
स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सेनेटाईजर चेंबर शुरू किया गया
है। नगर परिषद ने पंचास हजार रुपए की लागत से ऐसे दो सेनेटाईजर चेंबर
खरीदे हैं। इनमें से एक को फिलहाल नगर परिशद कार्यालय में लगाया गया है।
जबकि दूसरे सेनेटाईजर चेंबर को संभवत: सदर अस्पताल अथवा कलक्ट्रेट
कार्यालय में स्थापित किया जाएगा। सेनेटाईजर चेंबर से गुजरने वाले
व्यक्ति पर निर्धारित मानकों के मुताबिक सोडियम हाइपेक्लोराईड के घोल का
छिडकाव किया जाता है। जिससे वह व्यक्ति सेनेटाईज हो जाता है। इस मौके पर
कांग्रेस नेता डा. शिवचरन कुशवाह,कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष साकेत
बिहारी शर्मा,पूर्व प्रधान देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं नगर परिषद आयुक्त
सौरभ जिन्दल सहित अन्य मौजूद रहे।
नगर परिषद में सैनिटाइजर चेंबर शुरू ,लोगों को मिल रही है सुविधा