मौजूदा दौर में और अधिक सतर्कता बरतने की है जरूरत : जायसवाल
धौलपुर। कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है, जिले के लिए आज अच्छी खबर नही है,धौलपुर में आज दो व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं।दोनो ही मालवाहक ट्रकों द्वारा बाहर से आये हैं, जिनका सैम्पल पॉजिटिव पाए जाने पर जिला अस्पताल में उपचार प्रारम्भ करवा दिया गया है। जिला कलेक्टर आरके जायसवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अभी लोग कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ने से बैचेन है तो कुछ लाक डाऊन से निकलने के लिये छटपटा रहे हैं. लेकिन अब ख़तरा हर दिन के साथ बढ रहा है,शुक्र की बात की हमारी तैयारियां बेहतर है,कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु सभी प्रकार प्रयास किये जा रहे हैं, अन्य जिलों,राज्यों से लगने वाली सीमाएं सील कर दी गई है , जिला अस्पताल में अत्यावश्यक उपकरण वेंटिलेटर, बाई पेप मशीनों से सुसज्जित आईसीयू वार्ड स्थापित कर प्रशिक्षित स्टाफ को नियुक्त किया गया है।आगे भी कोई अवांछित परिणाम आता भी है तो हम उससे निपटने और उसे आगे बढ़ने से रोकने में सक्षम हैं लेकिन कोरोना संक्रमण से सामना होने की संभावनायें कई गुना बढ़ गई है,पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगों को कोरन्टाईन में अनुशासनबद्ध रखने की चुनौती भी बढ़ी है, सम्पूर्ण जिले में स्क्रीनिंग व सर्वे का कार्य पुर्व में ही पूर्ण हो चुका है। आज पॉजिटिव व्यक्ति आने पर पुनः धौलपुर नगरीय क्षेत्र में सर्वे,स्क्रीनिंग कार्य करने के निर्देश दिए हैं। खाँसी, ज़ुकाम, बुखार के मरीजों का अलग से रिकार्ड संधारण कर उपचारित किया जा रहा है। जिले में ई मित्र पर ओपीडी पर्चा, अस्पताल का रोगी भार कम करने हेतु अस्थायी ओपीडी, ड़ोर टू डोर पेंशन वितरण, आवश्यक सामग्री की घर घर सप्लाई को पूरे राज्य में सराहा गया,अन्य जिलों ने भी इसका अनुशरण किया जिला प्रशासन द्वारा जनहित के लिए हर वो कदम उठाये गए हैं जिससे घर जिलावासियों को कोई असुविधा ना हो। आशा है कि ज़िले की जागरूक जनता इस समाज हित,राष्ट्र हित में प्रशासन द्वारा जारी एडवाजरी का पालन करते हुए अनावश्यक घर से बाहर नही निकलेगी। सभी घर पर रहे या बाहर, मुँह पर साफ़ कपड़ा (फ़ेस मास्क) ज़रूर बांधकर रखें सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करे। अन्य व्यक्तियों को भी समझाए। सभी द्वारा चेहरे पर मास्क लगाने से संक्रमण की संभावना केवल 1 से 2% रह जाती है. अतः फेसमास्क का उपयोग अवश्य करें, हाथों को देर में साबुन से साफ करते रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। स्वयं तथा अपने परिवार, समाज को कोरोना संक्रमण से बचाने में सहयोग करे।
मौजूदा दौर में अधिक सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत: जयसवाल