लॉक तोड़ने वालों पर रहेगी महिला पुलिस गश्ती दल की नजर

धौलपुर में महिला पुलिस दल की गश्त
धौलपुर। पुलिस ने सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ कमर कस ली है। अब धौलपुर पुलिस बेवजह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कडा रुख अपना रही है। पुलिस अधीक्षक  मृदुल कच्छावा के निर्देशन में महिला पुलिस गश्ती दल धौलपुर शहर में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए गश्त कर रही है। आज महिला पुलिस गश्ती दल ने शहर के बाजार के अलावा दुर्गाष्टमी के होने के कारण मन्दिरों में महिला श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए ना आये इसके लिए लगातार गश्त की। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि महिला पुलिस गश्ती दल बाजार में निकलकर लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है। आमजन कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन व पुलिस के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने करें क्योंकि आम जनता की स्वास्थ्य रक्षा तथा कोरोना वायरस के संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए लॉक डाउन किया गया है। प्रत्येक व्यक्ति अधिक से अधिक समय तक घर में ही रहे। घर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। घर में रहकर ही हम कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से बचाव कर सकते है।