कोरोना संकट की इस घड़ी में कर्तव्य पालन को दें सर्वोच्च प्राथमिकता

पुलिस अधिकारी और जवान कर्तव्य पालन को दें सर्वाेच्च प्राथमिकता
डीआईजी लक्ष्मण गौड धौलपुर पंहुचे,कोतवाली में जवानों से किया संवाद
धौलपुर। भरतपुर पुलिस रेंज के उप महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड गुरूवार को
धौलपुर पंहुचे। इस दौरान उन्होंने धौलपुर कोतवाली में पुलिस अधिकारियों
तथा जवानों के साथ संवाद किया। राजस्थान पुलिस दिवस पर विशेष संवाद के
दौरान डीआईजी गौड ने कहा कि राजस्थान पुलिस के सामने कोरोना संकट के
दौरान कानून व्यवस्था के साथ साथ मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन की चुनौती
है। कोरोना संकट की इस घडी में पुलिस के अधिकारी और जवान कर्तव्य पालन को
सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। अपनी डयूटी के दौरान पुलिसकर्मी इस बात का
ध्यान रखें,कि मेडिकल स्टाफ के साथ में कोई बदसलूकी ना हो। ऐसा करने वाले
तत्वों से कडाई से निपटें तथा कडी कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि
हमेशा की तरह आज भी पुलिस के जवान विषम हालात में अपनी डयूटी कर रहे हैं।
ऐसे में तनाव में ना आएं तथा पूरे मनोयोग से अपनी डयूटी करें। यदि कोई
व्यक्ति भूखा दिखे,तो खुद से पहले उसके भोजन की व्यवस्था कराएं। डयूटी के
दौरान स्वंय के स्वास्थय का भी ध्यान रखें तथा सतर्क रहें। इस मौके पर
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि हमेशा जन सुरक्षा एवं सेवा का
ध्येेय मानते हुए कोरोना संकट के दौरान सभी अधिकारी एवं जवान कर्तव्य
पालन की अनूठी मिसाल पेश करें। संवाद के दौरान भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर
अली जैदी ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक
राजेन्द्र वर्मा,सीओ सिटी देवी सहाय मीणा तथा कोतवाल रमेश तंवर सहित अन्य
मौजूद रहे।