धौलपुर में कोरोना वायरस की दस्तक,एक युवक मिला पाजीटिव
पीडित युवक को उपचार के लिए जयपुर भेजा,पूरे इलाके में जीरो मोबिलिटी लागू
धौलपुर। दुनिया,देश और प्रदेश के बाद अब धौलपुर जिले में भी कोरोना ने
अपनी दस्तक दे दी है। जिला मुख्यालय पर शहर की राठौर कालोनी में एक युवक
कोरोना पॉजिटिव मिला है। युवक में कोरोना की पुष्टि के बाद में पूरे
इलाके को सील करके जीरो मोबिलिटी सहित ऐतिहाती उपाय किए जा रहे हैं।
फिलहाल प्रशासन द्वारा पीडित युवक को उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया
है। डीएम आरके जायसवाल एवं एसपी मृदुल कच्छावा ने गुरूवार देर शाम को
मीडिया से बात करते हुए बताया कि आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर मिड वे के
पास स्थित शहर की राठौर कॉलोनी की मुस्लिम बस्ती में एक युवक में कोरोना
संक्रमण की पुष्टि हुई है। करीब 26 वर्षीय यह युवक 18 एवं 19 मार्च को नई
दिल्ली के निजामुद्वीन में मरकज के दौरान जमातियों के संपर्क में आया है।
इसके बाद में पीडित युवक 21 से 27 मार्च तक यूपी के हरदोई में भी रहा है।
वहां से 28 मार्च को वापस अपने घर धौलपुर लौटा है। इस युवक में कोरोना
संक्रमण की पुष्टि होने के बाद में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। राठौर
कालोनी तथा उसके आसपास के एक किलोमीटर क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी लागू की
गई है। इसके तहत राठौर कोलोनी के एक किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में लाकिंग
ऐरिया के तहत जन साधारण का आगमन निर्गमन निषेध रहेगा। संबंधित इलाके में
सभी प्रकार की गतिविधियां बंद रहेंगीं तथा लोगों को घर से बाहर मूवमेंट
करने की पूर्णत: मनाही होगी। इन प्रावधानों का उल्लंघन करने पर कडी
कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पांच किलोमीटर का बफर क्षेत्र भी
चिन्हित किया गया है। डीएम जायसवाल ने बताया कि राठौर कालोनी तथा आसपास
के इलाके में मेडिकल टीमों द्वारा घर तथा लोगों का सर्वें किया जा रहा
है। इस संबंध में सदर अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर समरवीर सिंह ने बताया कि
पीडित युवक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद में पीडित युवक को
एक विशेष एंबूलेंस द्वारा उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल
भेजा गया है। डा सिंह ने बताया कि धौलपुर सदर अस्पताल में अभी तक कुल 62
सेंपल लेकर जांच कराई गई है। जिनमें राठौर कालोनी के युवक को छोडकर सभी
की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। अभी चार सेंपल और लिए गए हैं,जिनकी रिपोर्ट
अभी पेंडिंग है।
दिल्ली से वापस लौटे धौलपुर के युवक का करोना टेस्ट मिला पॉजिटिव