कन्या भोजन तथा गाय को पूडी खिलाने के साथ कम्युनिटी किचन का शुभारंभ
महाराणा और गल्र्स स्कूल में से हुई शुरूआत, करीब एक हजार लोगों का भोजन
बनेगा,मिड डे मील के आटे का होगा उपयोग
धौलपुर। शहर के महाराणा स्कूल में डीएम आरके जायसवाल द्वारा कन्या भोजन
तथा गाय को पूडी खिलाने के साथ ही कम्यूनिटी किचन का शुभारंभ हो गया। आज
ही गल्र्स स्कूल में भी कम्युनिटी किचन की शुरूआत हुई। इन दोंनों स्थानों
पर प्रतिदिन करीब एक हजार लोगों का दोंनों समय का भोजन तैयार कराया
जाएगा। कम्युनिटी किचन में तैयार किए गए भोजन को नगर परिषद तथा एनसीसी और
स्काउट के स्वंयसेवकों के माध्यम से गरीब, दिहाडी मजदूर,बेसहारा तथा अन्य
जरुरतमंदों तक पंहुचाया जाएगा। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया
कि इस व्यवस्था को जल्द ही आवश्यकता को देखते हुए पूरे जिले में उपखंड
तथा तहसील मुख्यालय सहित पंचायत मुख्यालय तक पर लागू किया जाएगा।
कम्युनिटी किचन में स्कूलों में रखे मिड डे मील कार्यक्रम के गेंहू तथा
आटे का उपयोग किया जाएगा। कम्युनिटी किचन के संचालन में मानवीय श्रम एवं
सामग्री आपूर्ति के रूप में भामाशाह तथा विभिन्न संगठनों का सहयोग भी
लिया जाएगा। कम्युनिटी किचन में तैयार खाने को नगर परिषद के माध्यम से
पूर्व में ही सर्वें के माध्यम से चिन्हीकृत किए गरीब,बंचित,निराश्रित
तथा बेसहारा लोगों को तैयार खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर उप जिला
कलक्टर आशीष श्रीवास्तव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश रजवानी, समग्र
शिक्षा अीिायान के एडीपीसी मुकेश गर्ग,धौलपुर के मुख्य ब्लाक शिक्षा
अधिकारी दामोदर लाल मीण,नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिन्दल एवं महाराणा स्कूल
के प्रचार्य रमाकांत शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं अन्य
भामाशाह मौजूद रहे।
डीएम ने कन्याओं को भोजन करा कम्युनिटी किचन का किया शुभारंभ