डीएम बड़ी फील्ड पहुंचे, सब्जी मंडी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा


धौलपुर। कोरोना संकट के दौरान आमजन के लिए बडी फील्ड मैदान में सब्जी एवं
फलों की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। इसी व्यवस्था को विस्तार देते हुए
अब बडी फील्ड मैदान में ही किराने का सामान तथा फल तथा दूध की आपूर्ति भी
शुरू की जाएगी। बुधवार को जिला कलक्टर आरके जायसवाल ने बडी फील्ड पंहुच
कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर जिला कलक्टर आरके जायसवाल ने
बडी फील्ड मैदान पर नए प्लाट बनाने,ठेलियों के लिए अलग स्थान निर्धारित
करने,आढतियों को अतिरिक्त प्लाट आवंटित करने, दुकानदारों के पास जारी
करनेतथा सब्जियों की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बडी फील्ड मैदान
में ही सब्जी और फलों के साथ साथ दूध तथा किराने के सामान की विक्रय की
व्यवस्था भी की जाए। इस संबंध में सहकारी समिति के उप पंजीयक से वार्ता
कर सहकारी समितियों के माध्यम से किराने के सामान की दुकान बडी फील्ड में
संचालित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान बडी फील्ड में
सब्जी लेने आए लोगों से संवाद कर व्यवस्थाओं का फीड बैक भी लिया।
उन्होंने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं
हाने के कारण जिला प्रशासन द्वारा बडी फील्ड मैदान में सब्जी मंडी के
संचालन की व्यवस्था की गई है। सब्जी मंडी में सब्जियों की रेट को
रेग्यूलेटकिया गया है,जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। इस मौके पर उप जिला
कलक्टर आशीष श्रीवास्तव,नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिन्दल  एवं मंडी समिति के
सचिव केसी मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।