डी एम आर के जयसवाल ने दिए निर्देश,नगर परिषद करें कम्युनिटी किचन का संचालन

नगर परिषद करे कम्युनिटी किचन का संचालन : डीएम
डीएम ने नगर परिषद ने ली बैठक
धौलपुर। लॉक डाउन की पालना के संबंध में जिला प्रशासन एवं नगर परिषद
द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में बुधवार को जिला कलक्टर राकेश
कुमार जायसवाल ने नगर परिषद कार्यालय में बैठक ली। उन्होंने कहा कि नगर
परिषद द्वारा भविष्य की रणनीति तैयार करते हुए कम्यूनिटी किचन सेंटर
स्थापित किए जाएं। नगर परिषद के जमादार एवं सफाई कार्मिक लोगों को सोशल
डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने मदीना कॉलोनी में
मुस्लिम वेलफेयर सोसईटी को लेकर सर्वे कराने,राशन किट वितरित करने एवं
खाने की व्यवस्था करन के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिला कलक्टर आशीष
श्रीवास्तव,नगर परिषद सभापति कमल कंषाना एवं आयुक्त सौरभ जिन्दल सहित
अन्य मौजूद रहे।