सैपउ पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में मतदान आज
धौलपुर,14 मार्च। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के आम
चुनाव 2020 के सन्दर्भ में पंचायत समिति सैंपऊ की 21 ग्राम पंचायतों में
रविवार को मतदान कराया जाएगा। पंचायत समिति क्षेत्र की कनासिल ग्राम
पंचायत में चुनाव निर्विरोध रुप से संपन्न होने के कारण कुल 22 में से 21
ग्राम पंचायतों में ही मतदान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश
कुमार जायसवाल ने बताया कि पंचायत समिति सैंपऊ की 21 ग्राम पंचायत जिनमें
भदियाना, चितौरा, दौनारी, गढीचटोला, हाजीपुरा, कैंथरी, करीमपुर, कौलारी,
कूकरा मकरा, कुरैंधा, मालोनी पंवार, मानपुर, मूसलपुर, नगला हरलाल, निधेरा
कलां, नुनहेरा, परौआ, पिपरौआ, रजौरा कलां, तसीमों, टहरी में 15 मार्च को
सुबह 8 बजे से शाम को 5 बजे तक मतदान होगा।
सेपयु की 21 ग्राम पंचायतों में मतदान आज