धौलपुर। कोरोना वायरस को लेकर जिले के ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिव,
पंचायत प्रसार अधिकारी, मेट व आंगनबाड़ी कार्यकताओं का जागरूकता
कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। धौलपुर पंचायत समिति परिसर में
आयोजित कार्यक्रम में कोरोना वायरस से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा
लोगों को जागरुक करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर राकेश
कुमार जायसवाल ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर ग्राम स्तर पर सभी
सामूहिक सहभागिता निभाते हुए लोगों को जागरूक करने की जरुरत है। कोरोना
वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। दैनिक दिनचर्या में थोड़ी सावधानी
बरतकर इसके प्रभाव से बचा जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सचिव तथा मनरेगा मेट अधिक से अधिक लोगों को
कोरोना वायरस के लक्षणों व बचाव के बारे में अवगत कराएं। उन्होंने सभी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों को घर घर जाकर लोगों को
साबुन से हाथ धोने के सही तरीके बताने, घरों में साफ सफाई रखने, घरों में
लाइजोल एवं फिनाइल आदि कीटनाशकों से फर्श पर पोंछा लगाने के बारे में
जागरूक करने के निर्देश दिए। जागरुकता कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ की
कसंलटेंट डा. ऋचा ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु साबुन से हाथ धोने की
क्रिया को महत्वपूर्ण बताते हुए उपस्थित समुदाय के समक्ष डब्ल्यूएचओ
द्वारा निर्धारित हाथ धोने के छह स्टेप्स का प्रदर्शन किया। उन्होंने
सामान्य फ्लू और कोरोना वायरस के मरीजों के बीच के अंतर के बारे के भी
बताया। जागरुकता कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ शिवचरण मीना,सीएमएचओ डा.
गोपाल गोयल,एसडीएम आशीष श्रीवास्तव एवं विकास अधिकारी राजेश लवानिया सहित
अनेक ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, मनरेगा
मेट उपस्थित रहे।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए आमजन को करें जागरूक: जायसवाल