करोना से बचाव : जिले में 30 मार्च तक स्कूल और कॉलेज बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

करोना से बचाव : जिले में निजी एवं सरकारी स्कूल और कॉलेज 30 मार्च तक बंद
जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश
धौलपुर,14 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर
पर धौलपुर जिले में सभी निजी एवं राजकीय मान्यता प्राप्त तथा सरकारी
स्कूल, मदरसे, कॉलेज, कोचिंग सेंटर एवं अन्य शिक्षण संस्थान, जिम एवं
सिनेमाघर आदि को 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों
को आदेशित किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कक्षा 5 एवं 8 तथा 10 वीं
एवं 12 वीं की परीक्षाएं यथावम रुप से संचालित होगी। अवकाश के दौरान
संस्था प्रधान एवं अन्य स्टाफ पूरी ऐतिहात बरतते हुए कामकाज का संचालन
करेंगे। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र
द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा केन्द्र सरकार की ओर से
जारी की गई एडवाइजरी के क्रम में ऐहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के
लिए यह निर्णय लिया गया है। आमजन कोरोना के विषय में भयभीत न हो तथा
भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें तथा आवश्यकता होने पर ही सार्वजनिक
परिवहन का प्रयोग करें। इस दौरान स्कूल और कॉलेजों में चल रही बोर्ड
परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों से शादी
समारोहों को छोटा रखने तथा सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाने की अपील
की गई है। जिले में करोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कडी सतर्कता
बरती जा रही है। धौलपुर के सदर अस्पताल में क्वारंटाईन तथा आइसोलेशन
वार्ड बनाए गए हैं। जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग की ओर से भी आम
लोगों के लिए करोना से बचाव के संबंध में एडवायजरी जारी की गई है।
राजस्थान राज्य एवं धौलपुर जिले की सीमाओं से लगे अन्य प्रदेशों में
कोरोना वायरस की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छ भारत मिशन तथा
माननीय मुख्यमंत्राी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की सफल क्रियान्विति
के लिए जिले के समस्त जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के
अवकाशों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।