शहर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम, लॉक डाउन की पालना पर जोर
एडीएम एवं एएसपी ने किया शहर का दौरा
धौलपुर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन नरेन्द्र कुमार
वर्मा एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने शहर का दौरा कर
सुरक्षा संबंधी हालात का जायजा लिया। दस मौके पर उन्होंने सुरक्षा
इंतजामों,बेरीकेडिंग एवं आवगमन व्यवस्था की समीक्षा की तथा निषेधाज्ञा की
पालना का आग्रह लोगों से किया। शहर के दौरे के दौरान अतिरिक्त जिला
कलेक्टर प्रशासन नरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने
के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे जरुरी है। इसलिए जहां जक संभव हो अपने धरों
में ही रहें। बहुत आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें। दुकानदार अपनी
दुकान पर कम से कम स्टाफ रखें और उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से मास्क
लगवाएं। इसके अलावा दुकान पर एक साथ पांच से अधिक लोग इक_े ना हो तथा
उनके बीच में एक मीटर की दूरी रखकर खाद्य सामग्री का विक्रय किया जाए।
उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे अपनी दुकान पर साबुन और
पानी का इंतजाम करें तथा दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों को हाथ धुलवाये।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि आज धौलपुर शहर
के विभिन्न इलाकों का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों तथा पुलिस के जवानों की
तैनाती का जायजा लिया गया है। इस दौरान पुलिस के जाब्ते की तैनाती को और
अधिक मजबूत किया गया है। शहर की मुख्य सडकों को जोडने वाली सडकों पर
बेरीकेड लगाकर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने
बताया कि आमजन के आवागमन को सुगम बनाने तथा यातायात को नियंत्रित करने के
लिए कुछ अन्य
स्थानों को चिन्हित करके डायवर्ट करने के संबंध में एडवायजरी जारी की गई
है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कम से कम भीड़ इक_ी करके तथा
सुरक्षा संबंधी मानकों की पालना करके प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
धौलपुर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम ,लॉक डाउन की पालना पर जोर