धौलपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाया क्वॉरेंटाइन सेंटर

डीएम ने क्वारैंटाईन सेंटर में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
जिला मुख्यालय एवं उपखंडों पर बनाए सेंटर
धौलपुर। कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों के लिये
जिला मुख्यालय पर राजकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज को क्वारैंटाईन सेंटर बनाया
गया हैं। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक मुदुल
कच्छावा ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ राजकीय पॉलोटेक्निक
कॉलेज पहुंच कर क्वारैंटाईन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला
कलक्टर ने बताया कि राजकीय पोलोटेकनिक कालेज क्वारैंटाईन सेंटर  में
फिलहाल 50 बैड की ब्यवस्था की गई हैं। यहीं पर 10 अतिरिक्त बेड रिर्जव
रखा गया हैं। इसके अलावा जिले के बाडी, बसेडी, सरमथुरा, सैपऊ, और
राजाखेडा उपखण्ड स्तर पर पर क्वारैंटाईन सैंटर बनाये गये हैं। जिला
कलक्टर ने बताया धौलपुर के सदर अस्पताल में भी क्वारैटाईन एवं आइसोलेसन
वार्ड बनाये गये हैं। इस प्रकार कोरोना वायरस की संभावित स्थिति में जिले
में 500 बेड की व्यवस्था की गई हैं। जिसे आवश्यकता पडने बढाया जा सकेगा।
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में राजकीय महाविधालय,
 छात्रावास तथा धर्मशाला एवं होटलों के लिये भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये
गये है कि जिससे आवश्यकता पडने पर तथा किसी संभावित आपात स्थिति में इन
स्थलों का उपयोग क्वारैटाईन एवं आइसोलेशन कक्ष बनाने के लिये किया जा
सकेगा। इस मौके पर उपखण्डाधिकारी धौलपुर आशीष श्रीवास्तव एवं तहसीलदार
भगवत शरण त्यागी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।