धौलपुर जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा : जायसवाल
प्रशासन ने किया राशन किट व भोजन पैकेट का वितरण
धौलपुर। कोरोना संकट के दौरान धौलपुर जिला प्रशासन जिला प्रशासन की ओर
से घूमंतू परिवारों,निराश्रितों तथा जिले से होकर गुजर रहे पैदल
यात्रियों के लिए राशन एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। गुरूवार को डीएम
आरके जायसवाल ने मचकुंड रोड पर पत्थर का घरेलू सामान बनाने वाले अलवर के
दिहाडी मजदूर परिवारों से बातचीत की। इन परिवरों को आवश्यक खाद्य सामग्री
की राशन किट वितरण किए। इसके बाद में डीएम सागरपाडा चेकपोस्ट पंहुचे तथा
जिले से गुजरने वाले वाले पैदल यात्रियों को भोजन के पैकेट और पानी की
बोतल वितरित कीं। प्रशासन की टीम ने पुराना शहर स्थित रामबाबू चौधरी
धर्मशाला में उत्तरप्रदेश राज्य के अलीगढ जिले के दिहाडी मजदूर एवं फेरी
करने वाले व्यक्तियों को आटा,दाल, तेल चावल, चाय पत्ती इत्यादि सामान की
किट तैयार कर वितरण की गई। इस मौके पर जिला कलक्टर आरके जायसवाल ने कहा
कि कोरोना संकट की इस घडी में जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा।
जिला प्रशासन की ओर से राशन की किट तथा भोजन के पैकेट एवं पानी की
व्यवस्था की गई है। इस दौरान पैदल यात्री तथा फेरी करने वाले परिवारों ने
कहा कि इस संकट की घडी में धौलपुर जिला प्रशासन उनका पूरा ध्यान रख रहा
है। प्रशासन द्वारा की जा रही भोजन,पानी और राशिन की व्यवस्थाएं बहुत ही
सराहनीय है। जिला कलक्टर डीएसओ को निर्देश देते हुये कहा कि जिले में इस
प्रकार के रहने वाले दिहाडी मजदूरों एवं फेरी वाले व्यक्तियों को राशन
किट वितरण किया जाएं। उन्होनें कहा कि जिले से आनेजाने वाला कोई भी
व्यक्ति भूखा ना जाए। उसे भोजन और पानी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने पैदल
आने वाले व्यक्तियों की मेडीकल टीम द्वारा जांच की कर उनका रिकार्ड
संधारण करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर तहसीलदार भगवत शरण त्यागी,
जिला रसद अधिकारी ज्ञानप्रकाश शर्मा एवं नगर परिषद के अधिकारी किंगपाल
राजोरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
धौलपुर जिले में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा :जायसवाल