धौलपुर जिले में बनेगा उद्योग स्थापित करने का माहौल :डीएम

उद्यम समागम से धौलपुर में बनेगा उद्योग स्थापित करने का माहौल
धौलपुर में उद्योग समागम का हुआ आगाज
धौलपुर। जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान और जिला उद्योग केन्द्र
के तत्वावधान में दो दिवसीय उद्योग समागम की शुरुआत बुधवार को हुई। जिला
कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने इंदिरा गांधी स्टेडियम बड़ी फील्ड पर फीता
काटकर समागम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य
सरकार की उद्यमों को प्रोत्साहन देने के लिए यह विशिष्ट पहल है, जिससे
छोटे स्तर पर किए जा रहे उद्यमों को भी मंच मिल सकेगा। उद्यम समागम से
उद्योग स्थापित करने का माहौल तैयार होगा, जिससे युवाओं को उद्यमिता एवं
रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के
माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र के लिए वातावरण तैयार कर रही है। रीको
क्षेत्र में पानी भराव की समस्या के निजात के लिए 9 करोड़ रूपए का
प्रस्ताव सरकार को भिजवाया गया है। इससे रीको क्षेत्र में स्थापित
औद्योगिक इकाईयों को आ रही समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने बताया कि
10 करोड़ रूपए की लागत से रीको क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं की
कार्यवाही जारी है। जिसमे सड़क, बिजली, पानी इत्यादि कार्य कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित करने के लिए प्रक्रिया को सरलीकृत किया
गया है। जिसमें किसी प्रकार का लाइसेंस, भूमि रूपांतरण एवं 3 वर्ष की समय
अवधि में कोई निरीक्षण नहीं किया जाएगा। उन्होंने समागम में लगाई गई लगभग
पांच दर्जन हस्तशिल्प स्टॉल्स का अवलोकन भी किया। आयोजन में जिला उद्योग
केन्द्र के महाप्रबंधक कृष्ण अवतार शर्मा ने बताया कि दो दिन तक चलने
वाले इस आयोजन से जिले में संचालित हस्तशिल्प उद्यम के उत्पादों को पहचान
और बाजार मिलेगा।