डीएम ने बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का लिया जायजा
जिले में दस दिन में पूरा होगा सर्वें का काम
धौलपुर। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने शनिवार को जिले के मनियां
इलाके में बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि पूरे जिले में फसल खराबे का सर्वें दस दिन में पूरा कर
लिया जाएगा। इस संबंध में उपखंडाधिकारी तथा तहसीलदार सहित राजस्व विभाग
के अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। डीएम राकेश कुमार
जायसवाल ने शनिवार पूर्वान्ह धौलपुर जिले के मनियां तहसील के गांव
मांगरोल,खेरली,बिरजापुरा तथा नथुआ का अडडा समेत अन्य गांवों का दौरा
किया। उन्होंने इलाके में बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि से गेंहू और सरसों
की फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने इलाके के
लोगों से कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय में शासन और सरकार किसानों के साथ
में है। बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा
दिया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को दस दिन में पूरा सर्वें कर फसल
खराबे की रिपोर्ट तैयार करने तथा सहायता प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
इस मौके पर तहसीलदार भू अभिलेख भगवत शरण त्यागी सहित अन्य अधिकारी उनके
साथ मौजूद रहे।
डीएम ने लिया मनिया इलाके में फसल खराबे का जायजा