अलीगढ के अनीस को मिला शासन का संबल....
धौलपुर। कोरोना संकट के चलते धौलपुर में लॉक डाउन में फंसे अलीगढ के अनीस
के लिए धौलपुर जिला प्रशासन ने संबल प्रदान किया है। प्रशासन से राशन किट
तथा भोजन के पैकेट प्राप्त करने के बाद में अनीस ने प्रशासन की पहल को
सराहते हुए शुक्रिया भी कहा। उत्तर प्रदेश के अलीगढ तथा आसपास के जिलों
के करीब एक दर्जन परिवार धौलपुर में फेरी लगाकर कपडे बेचने का काम करते
हैं। लॉक डाउन होने के कारण यह परिवार यहां की रामबाबू धर्मशाला में रह
रहे हैं। बीते तीन दिन से धौलपुर जिला प्रशासन की ओर से इन परिवारों को
खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। गुरूवार को जिला कलक्टर आरके जायसवाल स्वंय
प्रशासन की टीम के साथ में यहां पंहुचे तथा इन परिवारों को राशन की किट
प्रदान कीं। इस मौके पर परिवरों के छोटे बच्चों ने ताली बजाकर प्रशासन की
इस पहल को सराहा।
डीएम ने बांटा राशन, अनीश को मिला संबल