धौलपुर। अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा ने सोमवार को जिले के बाडी इलाके में ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का जायजा लिया। राजस्व विभाग की विशेष टीम तथा अधिकारियों के साथ में एडीएम वर्मा ने आज बाडी उपखंड क्षेत्र के पुरा उलावटी,धोंसपुरा,लखेपुरा,सोंहा,कंचनपुर,छोटासोंहा,पिदावली,जपावली,ध्वजपुरा,महुआखेडा,गढी सुक्खा,खानपुर मीना,नगला दूल्हे खां,तालाबशाही,मत्सूरा तथा बिजौली इलाके का दौरा कर फसल खराबे का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों से नुकसान के बारे में जानकारी ली तथा पूरी प्रक्रिया को भी समझाया। इस दौरान बाडी उपखंडाधिकारी बृजेश कुमार मंगल, तहसीलदार पुरषोत्तम लाल तथा भगवत शरण त्यागी उनके साथ रहे। बताते चलें कि दो दिन पूर्व हुई बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि से गेंहू और सरसों की फसल को नुकसान पंहुचा है। राज्य सरकार के निर्देश पर फसल के खराबे का सर्वे कराया जा रहा है,जिसके बाद में प्रभवित किसानों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने लिया फसल खराबे का जायजा