विश्नोदा गांव की महिलाओं ने लिया घुंघट से मुक्ति का संकल्प

घूंघट मुक्त होने के लिए विश्नोदा की महिलाओं को दिलाई शपथ
विशनोंदा स्कूल में हुआ कार्यक्रम
धौलपुर। जिले में चलाए जा रहे बालिका सप्ताह के अंतर्गत आज प्रथम दिवस पर
बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर
महिलाओं को घूंघट मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
महेश चंद रजवानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं
द्वारा संकल्प लिया गया कि आज से वे घूंघट नहीं करेंगी और पर्दा प्रथा का
विरोध करेंगी। साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि वे अपनी बेटियों को
पढ़ाएंगी और उन्हें मजबूत व सशक्त बनाएंगी। आज ही स्थानीय विद्यालय में
बेटियों द्वारा आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया गया। बेटियों के द्वारा आज इस
प्रदर्शन के साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि विशनोंदा की डांग क्षेत्र की
बेटियां आज किसी भी विषम परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए तैयार व
सक्षम हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर आज विद्यालय में रंगोली,
मेहंदी, निबंध,भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंच का
संचालन भी बेटी सुलोचना व शिवानी डागुर द्वारा किया गया। आयोजन में
कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र सक्सेना सहित रमेश चंद सिनसिनवार,शिवराज
परमार,सत्येंद्र परमार,पप्पू सोनी,संतोष कुमार,सुंदरपाल,गुलाब
सिंह,प्रीति गुर्जर,कमलेश चौधरी, रेखा शर्मा,रीना चाहर,किशन चंद, हरीश
चंद,किरोड़ी लाल घाटीवाल  उपस्थित थे। व्याख्याता कमलेश मीना ने सभी का
धन्यवाद ज्ञापित किया।