विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीक से लैस करना हमारी जिम्मेदारी : जायसवाल
टेबलेट वितरण कार्यशाला आयोजित,सौ स्कूलों के शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
धौलपुर। नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत चेन्नई की एनजीओ
हेसलफ्रे फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को धौलपुर पंचायत समिति
सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के चयनित
सौ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आधुनिक शिक्षा और आर्टिफिशियल
इंटेलीजेंस के शिक्षण हेतु रोबोटिक टेबलेट का वितरण किया गया। कार्यशाला
की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने कहा कि बदलते समय के
साथ साथ तकनीक भी बदल रही है। शिक्षा,चिकित्सा तथा रक्षा मामलों में आज
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग हो रहा है। इसलिए भावी पीढी को आने
वाले समय के हिसाब से नवीनतम तकनीक से लैस करना हमारी जिम्मेदारी है।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि आने वाले समय में जीवन के हर
क्षेत्र में नई तकनीक देखने को मिलेगी। ऐसे में हमें अभी से भावी पीढी को
इस तकनीक के लिए तैयार किए जाने की जरुरत है। कार्यशाला में हेसलफ्रे
फाउंडेशन के संरक्षक सेवा निवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा.
एन जनार्दन ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से
प्रकाश डाला। कार्यशाला में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश रजवानी ने
बताया कि धौलपुर जिले में शैक्षणिक दृष्टि से प्रगति करने के लिए
हेसलफ्रे फाउंडेशन के साथ एक एमओयू किया गया है । इससे हमारे विद्यार्थी
आने वाले समय में समूचे विश्व में जो भी गतिविधयां हो रही हैं, उनसे
अपडेट हो सकेंगे। समग्र शिक्षा अभियान के अपर जिला परियोजना समन्वयक
मुकेश गर्ग ने बताया कि संस्था की ओर से जिले के सभी ब्लाकों के चयानित
सौ विद्यालयों के विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षकों को टेबलेट के संचालन
का प्रशिक्षण देते हुए प्रत्येक विद्यालय में एक एक टेबलेट भी प्रदान
किया गया है। आरंभ में कार्यशाला के संयोजक अम्बाशंकर और अतिरिक्त ब्लॉक
शिक्षा अधिकारी तथा कार्यक्रम अधिकारी केके गर्ग ने अतिथियों का स्वागत
किया। कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ अध्यापक अनुराग शर्मा ने किया और आभार
अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश जैन द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यशाला में स्टेट कॉर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव एवं धौलपुर पंचायत
समिति के विकास अधिकारी राजेश लवानियां सहित अन्य अधिकारी तथा संभागी
मौजूद रहे।
विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीक से लैस करना हमारी जिम्मेदारी :जायसवाल।