दो जरुरतमंदों को जारी की नि:शुल्क विधिक सहायता
विधिक सहायता की बैठक का किया गया आयोजन
धौलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को विधिक
सहायता संबंधी बैठक आयोजित की गई। जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंद्रप्रकाश
श्रीमाली की अध्यक्षता में उनके अवकाशागार में आयोजित बैठक में दो
जरुरतमंदों को विधिक सहायता जारी की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के
सचिव शक्तिसिंह ने बताया कि आज अंडरट्रायल रिव्यू कमेटी, पीडित प्रतिकर
स्कीम व विधिक सहायता की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा रखे
गए समस्त प्रकरणों पर विचार करने के उपरांत विधिक सहायता के दो प्रकरणों
में योग्य एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया
गया। बैठक में पीडि़त प्रतिकर स्कीम 2011 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का
निस्तारण किया गया। बैठक में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल, न्यायाधीश
पारिवारिक न्यायालय उमाशंकर शर्मा, न्यायाधीश मोटर वाहन दुर्घटना दावा
अधिकरण रामसुरेश प्रसाद, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, मुख्य न्यायिक
मजिस्ट्रेट महावीर महावर, अधीक्षक जिला कारागृह रामावतार शर्मा तथा
अध्यक्ष अभिभाषक संघ प्रशांत हुंडावाल उपस्थित रहे।
विधिक सहायता समिति की बैठक आयोजित