यातायात पुलिस द्वारा हाईवे पर अवैध वसूली
इंटरसेप्टर टीम पर लगे आरोप
धौलपुर। शहर की यातायात पुलिस पर आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर अवैध वसूली
के आरोप लग रहे हैं। हाईवे के कई पांईटों पर इंटरसेप्टर टीम द्वारा यह
अवैध वसूली की जा रही है। इस संबंध में परेशान लोगो ने उच्चाधिकारियों से
कार्रवाई करने की मांग की है। आगरा मुबंई नेशनल हाईवे पर यातायात पुलिस
की इंटरसेप्टर टीम चंबल सडक पुल के पास,ओवरब्रिज तथा तोर के पुरा के पास
में कार तथा अन्य छोटे वाहनों को हाईस्पीड की बात कहकर वसूली में लगी है।
लेकिन इंटरसेप्टर टीम का चंबल का रेता लेकर तेज गति से जा रहे ट्रेक्टर
ट्राली और ट्रकों पर कोई ध्यान नहीं है। लोगों का आरोप है कि चंबल रेता
की निकासी में लगे ट्रेक्टर ट्राली हाईस्पीड से हाईवे पर दौड रहे हैं।
लेकिन यह टीम उनके विरुद्व कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यही नहीं इन
ट्रेक्टर ट्रालियोंं का ना तो कोई रजिस्ट्रेशन है और नाही इन पर
रिफलेक्टर और नंबर ही डले हुए हैं। इन ट्रेक्टरों को नाबालिग धडल्ले से
दौडा रहे हैं,जो आए दिन हादसों का सबब बन रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे
हैं कि इंटरसेप्टर की कार्रवाई सिर्फ छोटेे वाहनों वाले शरीफ लोगों तक ही
सीमित है? आम नागरिकों ने पुलिस कप्तान से यातायात पुलिस की अवैध वसूली
पर लगाम लगाने तथा हाईवे पर चंबल रेता लेकर बेखौफ दौड रहे ट्रेक्टर
ट्रालियों के विरुद्व यातायात नियमों के तहत कार्रवाई कराए जाने की मांग
की है।
ट्रैफिक पुलिस की इंटरसेप्टर द्वारा हाईवे पर अवैध वसूली