सुरक्षा दूत बनकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक

सुरक्षा दूत बनकर लोगों को करें यातायात के प्रति जागरूक
सड़क सुरक्षा को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन
धौलपुर। जिले में परिवहन विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे सडक सुरक्षा
सप्ताह के तहत बुधवार को स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में जागरुकता
कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में सडक सुरक्षा को लेकर प्रतियोगिताओं
का आयोजन किया गया तथा सडक सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जिला
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि आमतौर पर यातायात नियमों की
जानकारी हम सभी को होती है। मगर जल्दबाजी में तथा कई बार जानबूझकर उनकी
पालना नहीं करते और नतीजा स्वरूप अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं।
जबकि यातायात नियम हमारी स्वयं की सुरक्षा के लिए हैं। उन्होंने
विद्यार्थियों को यातायात नियमों की पालना को लेकर शपथ भी दिलाई। जिला
परिवहन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि प्रतिवर्ष सरकार द्वारा सड़क
सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से विद्यार्थियों को नियमों की जानकारी उपलब्ध
कराई जाती है। जिससे विद्यार्थी जब नागरिक के रूप में समाज में अपना
दायित्व निर्वहन करें, तो वह पूर्ण रूप से नियमों की पालना कर सकें।
उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी जिले में महत्वपूर्ण
स्थान रखते हैं। इसलिए उनकी नैतिक जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वे इन
नियमों का कड़ाई से पालन करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. केएस बघेल
ने अतिथियों का स्वागत तथा आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परिवहन विभाग की
ओर से वैकल्पिक प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज ही दून
पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को यातायात नियमों संबंधी जानकारी उपलब्ध
कराई गई। उधर, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को पीजी कालेज में
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मोनिका
ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान खान प्रथम, एकता मित्तल
द्वितीय एवं निशा बघेला तृतीय स्थान पर रहे।