संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ का हुआ आगाज

देश की भावी पीढी का निर्माण करें शिक्षक : कुशवाह
दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी का हुआ आगाज
धौलपुर। जिले के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के धौलपुर ब्लाक के संस्था
प्रधानों वाकपीठ संगोष्ठी मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय
एदलपुर में शुरू हुई। दो दिन तक चलने वाली वाकपीठ संगोष्ठी में शाला
संचालन के नवीनतम नियमों एवं प्रावधानों पर मंथन होगा। इसके अलावा बोर्ड
परीक्षा परिणाम उन्नयन समेत अन्य मुददों पर भी वार्ताएं होंगी। संगोष्ठी
में कांग्रेस नेता डा.शिवचरण कुशवाह ने भावी पीढी के निर्माण में
शिक्षकों की भूमिका की चर्चा करते हुए इसके निर्वहन का आव्हान शिक्षकों
से किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता धौलपुर प्रधान देवेन्द्र प्रताप सिंह
जादौन ने की। जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा विशिष्ट अतिथि
के रूप में मौजूद रहे। आरंभ में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
नरेश जैन व रिसोर्स पर्सन रणवीर सिंह मीणा का वाकपीठ के अध्यक्ष राजवीर
सिंह यादव, उपाध्यक्ष हफीज खान, मंत्री सुरेंद्र रावत, मुकेश पाराशर,
प्रदीप यादव, अमन दीप, सपना शर्मा, मोनिका वर्मा, रश्मि राव एवं रेखा
चौधरी आदि ने स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर विद्यालय
की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, एकल नृत्य व आत्मरक्षा पर
अपनी प्रस्तुति दी। उद्घाटन सत्र के बाद संस्था प्रधान की भागीदारी,
बोर्ड परीक्षा परिणाम, ज्ञान संकल्प पोर्टल, एकीकृत शाला दर्पण पोर्टल,
एसआईक्यू का प्रभावी संचालन, आत्मरक्षा व गुड़ टच-बैड टच आदि पर समसा के
सहायक निदेशक जगदीश जैन, प्रधानाचार्य गजेंद्र शर्मा, एसीबीईओ नरेश जैन,
अध्यापक शैलेंद्र मित्तल, प्रधानाध्यापक माता प्रसाद, जय सिंह सिकरवार  व
शारीरिक शिक्षक रश्मि राव ने वार्ता प्रस्तुत की। वाकपीठ का समापन बुधवार
को जिला कलक्टर राकेश जायसवाल व जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के
आतिथ्य में होगा।