रंजीत ने जीता महाविद्यालय केसरी का खिताब
लंबी कूद प्रतियोगिता में विजय कुमार रहे प्रथम
धौलपुर। राजकीय महाविद्यालय धौलपुर में चल रहे खेल महोत्सव के तहत बुधवार
को कुश्ती,दौड तथा लंबी कूद की स्पद्र्वाओं का आयोजन हुआ। प्राचार्य डा.
एके वर्मा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
किया। डा. वर्मा ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में रंजीत सिंह उर्फ
भूरा को महाविद्यालय केसरी तथा ओमकान्त शर्मा को महाविद्यालय कुमार घोषित
किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता 50-55 किलो वर्ग में विजय कुमार एवं रोहित
सम्मिलित विजेता रहे। कुश्ती 55-60 किलो वर्ग में आकाश, 60-65 किलो वर्ग
में सुनील कुमार, 65-70 किलो वर्ग में ओमकान्त शर्मा तथा 70-75 किलो वर्ग
में रंजीत सिंह विजयी रहे। इसी प्रकार 100 मीटर छात्रा वर्ग में प्रथम
स्थान साजना, द्वितीय स्थान कल्पना मीना तथा तृतीय स्थान पूजा त्यागी ने
प्राप्त किया। भाला फेंक छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पूजा त्यागी,
द्वितीय स्थान बबीता तथा तृतीय स्थान ज्योति पोसवाल ने प्राप्त किया।
लंबी कूद छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान साजना, द्वितीय स्थान कल्पना तथा
तृतीय स्थान काजल कुशवाह ने प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो छात्रा वर्ग में
प्रथम स्थान पूजा त्यागी, द्वितीय स्थान कल्पना मीना तथा तृतीय स्थान
नेहा तिवारी ने प्राप्त किया। लंबी कूद छात्र वर्ग में प्रथम स्थान विजय
कुमार बघेला, द्वितीय स्थान राजमोहन तथा तृतीय स्थान सुरजीत ने प्राप्त
किया। 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम स्थान सुरजीत सिंह, द्वितीय
स्थान अमन परमार तथा तृतीय स्थान कृष्णगोपाल ने प्राप्त किया। वहीं, 200
मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम स्थान विजय कुमार बघेला, द्वितीय स्थान
रंजीत सिंह तथा तृतीय स्थान अमित कुमार ने प्राप्त किया। ऊंची कूद छात्र
वर्ग में श्रीकृष्ण शर्मा प्रथम स्थान, मनोज कुमार बघेल द्वितीय स्थान
तथा राजमोहन तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 1500 मीटर दौड़ छात्र वर्ग
में राजेन्द्र गुर्जर प्रथम स्थान, रोहित द्वितीय स्थान तथा राहुल तृतीय
स्थान पर रहे। आयोजन में छात्रसंघ के मुख्य परामर्शदाता डा. एसके जैन तथा
खेलकूद प्रभारी केसी शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
रंजीत ने जीता कॉलेज केसरी का खिताब