राष्ट्रीय कलाकार श्रेयसी गोपीनाथ ने दी भरतनाट्यम की मनोहारी प्रस्तुति

राष्ट्रीय कलाकार श्रेयसी गोपीनाथ ने दी भरतनाटयम की मनोहारी प्रस्तुति
महारानी कालेज में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम,दस शिक्षण संस्थानों में
होगा ऐसा ही आयोजन
धौलपुर। भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए शहर के महारानी कालेज
में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन
एवं समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में
राष्ट्रीय कलाकार श्रेयसी गोपीनाथ ने भरतनाटयम की मनोहारी प्रस्तुित दी।
कार्यक्रम के आरंभ में उप निदेशक महेश चंद रजवानी ने कहा कि ऐसे आयोजनों
से भावी पीढी में भारतीय संस्कृति के प्रति जानकारी और समझ में बढोतरी
होती है। इसके साथ ही  युवाओं में भारतीय लोक संगीत के प्रति रुचि जाग्रत
करने के लिहाज से भी यह आवश्यक है। समग्र शिक्षा अभियान के अपर जिला
समन्वयक मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान तथा जिला
प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिले के दस चयनित शिक्षण संस्थानों में
11 से 15 फरवरी तक ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय लोक
कलाकार श्रेयसी गोपीनाथ ने अपने कार्यक्रम का शुभांरभ गणेश वंदना से
किया। इसके बाद में उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं तथा नायक
और नायिका के मध्य संवाद की प्रस्तुति दी। श्रेयसी ने महाभारत के द्युत
क्रीडा तथा दोपदी चीर हरण की मनोहारी प्रस्तुति भरतनाटयम की भाव भंगिमाओं
के माध्यम से दी। कार्यक्रम में साथी कलाकार के रूप में मृदंग पर मुन्ना
खां तथा गायन के रूप में देविका अग्रवाल ने अपनी भूमिका निभाई। आरंभ में
शारदे बालिका छात्रावास की सह अध्यापिका तथा वार्डन दुर्गावती राना एवं
वरिष्ठ व्याख्याता विनीता शर्मा ने माल्यार्पण कर राष्ट्रीय कलाकार
श्रेयसी गोपीनाथ का स्वागत किया। कार्यक्रम में महारानी कालेज के
प्राचार्य डा. केके गुप्ता ने श्रेयसी गोपानीथ को स्मृति चिन्ह भेंट
किया। आयोजन में समग्र शिक्षा अभियान के कार्यक्रम अधिकारी केके गर्ग एवं
रामदीन शर्मा,सहायक समन्वयक कैलाश चंद खतैनिया तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय
बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य साधना शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अन्य
अधिकारी मौजूद रहे।