पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को केसीसी का लाभ दिलाएं :जयसवाल

पीएम किसान लाभार्थियों को केसीसी का लाभ दिलाएं : जायसवाल
कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैंक अधिकारियों की बैठक
धौलपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को किसान
क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाने के लिए मंगलवार को बैंक अधिकारियों की एक
बैठक आयोजित की गई। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में किसान के्रडिट
कार्ड से वंचित रहे किसानों को अभियान चलाकर इसका लाभ देने के निर्देश
दिए गए। इस मौके पर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि भारत
सरकार के कृषि तथा किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर आठ फरवरी से 24
फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के
लाभार्थी किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि
जिले के कुल एक लाख 42 हजार किसानों में से एक लाख 12 हजार किसान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुडे हैं। अभियान में किसान क्रेडिट
कार्ड से वंचित ऐसे करीब 38 हजार किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी किए जाने
हैं। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए,कि वे अभियान में एकसक
किसानों को शत प्रतिशत लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में उप जिला
कलक्टर आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे किसानों को लाभान्वित करने के लिए
विशेष शिविर लगाए जाऐं तथा अभियान के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार
किया जाए। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक किशोर चिलाना,सहायक प्रबंधक
अश्वनी श्रीवास्तव तथा नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राजेश कुमार मीना
सहित बैंक के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।