पांच हजार का ईनामी बदमाश कल्ला उर्फ राम लखन गिरफ्तार

पांच हजार का ईनामी बदमाश कल्ला उर्फ रामलखन गिरफ्तार
तमिलनाडु से विशेष टीम ने की गिरफ्तारी
धौलपुर। पुलिस ने सोमवार को पांच हजार रुपए की ईनामी बदमाश कल्ला उर्फ
रामलखन को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की विशेष टीम ने तमिलनाडु से
कल्ला उर्फ रामलखन की गिरफ्तारी की है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने
बताया कि करीब सात साल पहले 24 जून 2013 को थाना नादनपुर की हवालात की
दीवार तोड़ कर फरार हुए कल्ला उर्फ रामलखन पुत्र अमरपाल जाति मीणा निवासी
बालोती थाना सपोटरा जिला करौली को पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार किया
है। धौलपुर पुलिस की तरफ से फरार बदमाश कल्ला उर्फ रामलखन की गिरफ्तारी
के लिए पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस को फरार ईनामी
बदमाश कल्ला उर्फ रामलखन के तमिलनाडु के जिला तिरुपुर के पलडम में रहने
की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस की विशेष टीम ने कल्ला उर्फ रामलखन को
धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हवालात से फरार होने बाद कल्ला उर्फ
रामलखन पुलिस से बचने के लिए दो-तीन माह जंगलों में इधर-उधर रहा। इसके
बाद अपने रिश्तेदारों के साथ तमिलनाडु के कोयंबटूर में जाकर मार्बल व
टाइल्स का काम करने लगा था और कई साल मजदूरी करने के बाद वर्तमान में
कल्ला उर्फ रामलखन वहीं पर ठेकेदारी करने लगा था। ईनामी बदमाश कल्ला उर्फ
रामलखन धौलपुर के अलावा सवाईमाधोपुर व करौली जिलों के भी विभिन्न थानों
में वाहन चोरी के मुकदमों में वांछित चल रहा है। गिरफ्तार किए गए ईनामी
बदमाश कल्ला उर्फ रामलखन से पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।