नगर परिषद सभापति कंसाना ने किया मुक्तिधाम का दौरा

धौलपुर के चंबल मुक्तिधाम में बनेगा विद्युत शवदाह गृह
तीस लाख रुपए की राशि होगी खर्च,सभापति कंषाना ने लिया निर्माण कार्य का जायजा
धौलपुर। शहर के चंबल नदी तट स्थित मुक्तिधाम में अब विद्युत शवदाह गृह का
निर्माण शुरू हो गया है। नगर परिषद द्वारा बनाए जा रहे स्वचालित विद्युत
शवदाह गृह के निर्माण पर तीस लाख रुपए की राशि खर्च होगी। धौलपुर नगर
परिषद के सभापति कमल कंषाना ने रविवार शाम को चंबल स्थित मुक्तिधाम पंहुच
कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। कंषाना ने मीडिया को बताया कि विद्युत
शवदाह गृह के निर्माण होने से दाह संस्कार में लकडी जलाने में कमी आएगी।
इसके साथ ही स्वचालित विद्युत शवदाह गृह के निर्माण से वनों की कटाई पर
रोग लगेगी तथा पर्यावरण भी शुद्व होगा। इसके अलावा लावारिस शवों के अंतिम
संस्कार में नगर परिषद,पुलिस तथा प्रशासन को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने
बताया कि इसी कवायद में मुक्तिधाम के पीछे एक दवार का भी निर्माण कराया
जा रहा है। इसी क्षेत्र में काल भैरव का एक मंदिर भी बनाया जाएगा। इस
मौके पर उप सभापति इसरार खान तथा नगर परिषद के अधिकारी उनके साथ मौजूद
रहे। उधर,कंषाना ने आज ही मेला मैदान में चल रहे निर्माण कार्य भी जायजा
लिया। बताते चलें कि मेला मैदान में नगर परिषद के नवनिर्मित सभागार की
दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है। करीब पचास लाख रुपए की राशि से
चल रहे इस निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद में नगर परिषद कार्यालय को
यही पर शिफ्ट किया जाएगा।