हमारी बेटिया देश और समाज का गौरव : जायसवाल
मेरी बेटी मेरा गौरव अभियान का आगाज
धौलपुर। जिले में महिला एवं अधिकारिता तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त
तत्वाधान में मेरी बेटी मेरा गौरव अभियान का शुभारंभ जिला कलक्टर राकेश
कुमार जायसवाल ने किया। अभियान के तहत बेटियों को सशक्त बनाने तथा इस
संबंध में अभिभावकों की सहभागिता करने के कार्यक्रम होंगे। अभियान का
शुभारंभ करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बेटा एक वंश चलाता है, बेटियां
दो घरों की शान होती हैं। इसलिए हम सबको मिलकर कन्या भू्रण हत्या जैसे
पाप को रोकना होगा। बेटी को बचाने की शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में नए मुकाम हासिल कर रहीं हैं। बस
समाज में आज लड़कियों के लिए प्रचलित मानसिकता बदलनी होगी। उन्होंने कहा
कि बेटियों को सुरक्षित बनाने के लिए जिले में आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया
जा रहा है। जिले में करीब एक लाख बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया
जाएगा। इसी क्रम में 26 फरवरी से तीन मार्च तक महिला सशक्तिकरण से
संबंधित आयोजन होंगे। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामरज मीना
ने बताया कि अभियान के तहत स्कूलों में सेल्फी पाइंट बनाए गए हैं,जहां
अभिभावकों को आमंत्रित करके उनके साथ में बेटियों को फोटो लिए जाएंगे।
इसके साथ ही स्कूलों में वार्षिकोत्सव आयोजित किए जाएंगे। जिले के
कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में भी बेटियों के लिए सह शैक्षिक कार्यों का
आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश रजवानी,
समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी मुकेश गर्ग, एडीईओ शैलेन्द्र
सक्सेना,आत्मरक्षा प्रभारी अशोक उपाध्याय, पीआरओ राजकुमार मीना,महिला
कल्याण अधिकारी कनुप्रिया कौशिक,जिला समन्वयक नरगिस खान एवं अभय शर्मा
सहित अन्य मौजूद रहे।
हमारी बेटियां देश और समाज का गौरव : जायसवाल