धौलपुर करौली हाईवे पर कार पलटी ,तीन की मौत

हादसा : टायर फटने से कार पलटी,तीन की हुई मौत
हादसे में चार जने हुए गंभीर घायल,अलीगढ़ से कैलादेवी जा रहे थे श्रद्धालु
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में
शनिवार रात को एनएच ग्यारह बी पर कांसौटी खेड़ा पुलिया के पास एक कार
पलटने से उसमें सवार तीन जनों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर
से करौली जिले के कैलादेवी माता के आस्थाधाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी
कार का टायर फटने से हुए हादसे में चार जने गंभीर रुप से घायल हो गए।
मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बाडी के सरकारी अस्पताल
में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि उत्तर
प्रदेश के अलीगढ निवासी  गिर्राज किशोर अग्रवाल शनिवार रात को अपने तीन
दामादों को परिवार सहित तीन अलग अलग गाडिय़ों में लेकर कैला देवी माता के
दर्शन को जा रहे थे। इस दौरान बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के एनएच ग्यारह
बी पर स्थित कांसौटी खेड़ा पुलिया के पास उनमें एक कार का अगला टायर फट
गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में कार
चला रहे दामाद 45 वर्षीय धवल कुमार पुत्र नंदकिशोर निवासी बैंक कॉलोनी
अलीगढ और उसकी मां 60 वर्षीय पुष्पा पत्नी नंदकिशोर तथा सबसे छोटे दामाद
शरद की एक 12 वर्षीय पुत्री परी की मौत हो गई। हादसे में  42 वर्षीय ममता
पत्नी धवल कुमार,17 वर्षीय जतिन पुत्र धवल कुमार,30 वर्षीय पिंकी पत्नी
नरेश और 17 वर्षीय गुनगुन पुत्री नरेश निवासी सादाबाद हाथरस घायल हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर बाडी कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची तथा घायलों
को उपचार के लिए बाडी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से परजिन
घायलों को रेफर करा कर ले गए। उधर, आज दिन में पुलिस ने मृतकों के शवों
का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सोंप दिया है।