बेटियां देश और समाज का भविष्य : डा. गर्ग
कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ का उदघाटन हुआ
धौलपुर। धौलपुर के राजकीय कन्या महाविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ का
उदघाटन समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। समारोह में छात्रसंघ के उदघाटन की
घोषणा के साथ में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न पदाधिकारियों का
सम्मान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के तकनीकी
शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिक्षा, आयुर्वेद शिक्षा संस्कृत शिक्षा
राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग ने कहा कि बेटिया ही देश और समाज का भविष्य
हैं। इसलिए बेटियों के कल्याण तथा सशक्तिकरण के लिए सरकार कई योजनाएं
संचालित कर रही है। उन्होंने छात्राओं का आव्हान किया कि अपने जीवन में
लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढें तथा अपने परिवार,जिले और प्रदेश का नाम
रोशन करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थय प्रदेश की गहलोत सरकार की
सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इसलिए सरकार द्वारा निरोगी
राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार ने उच्च शिक्षा के
विस्तार के लिए प्रदेश में इसी सत्र में कई महाविद्यालय खोले हैं। धौलपुर
जिले में बसेडी में राजकीय महाविद्यालय तथा कृषि महाविद्यालय खोले गए
हैं। छात्राओं की मांग पर डा. गर्ग ने महाविद्यालय की बस की समस्या के
त्वरित समाधान करने एवं महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करवाने
का भी आश्वासन दिया। समारोह में राजाखेडा विधायक रोहित बौहरा ने छात्राओं
से लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभाकामनाएं
दीं। कांग्रेस नेता डा. शिवचरण कुशवाह ने छात्राओं की सुविधा के लिए एक
वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की। समारोह में राजकीय कन्या महाविद्यालय के
प्राचार्य डा. हरीदास मीना एवं छात्रसंघ अध्यक्षा सविता सेंगर, मतस्य
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. भोलेन्द्र भाटी,नवोदय विद्यालय के
प्राचार्य डा. केएस बघेल,सेवादल जिलाध्यक्ष समृद्वि दीक्षित, महिला
कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्वेता यादव,कांग्रेस महासचिव प्रमोद शर्मा,सरपंच
राजेश शर्मा,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, कांग्रेस नेता अनीष खान,
समेत छात्रसंघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बेटियां ही देश और समाज का भविष्य : डॉ गर्ग