बकाया बिल जमा नहीं कराने पर पांच ट्रांसफार्मर उतारे

बिजली निगम का वसूली अभियान जारी
धौलपुर। बिजली निगम के बकाया की वसूली के लिए बिजली निगम का वसूली अभियान
गुरूवार को भी जारी रहा। अभियान के तहत सहायक अभियंता ग्रामीण कार्यालय
की टीम ने इलाके में आठ लाख की राशि बकाया होने पर पांच ट्रांसफारमर
उतारे। सहयाक अभियंता ग्रामीण भास्कर खत्री ने बताया कि विपरपुर एवं
अधंनपुर में ट्रासफारमर उतारे गए हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में कनिष्ठ
अभियंता योगेश कुमार एवं आकाश शिवहरे शामिल रहे।