14वें वित्त आयोग में होंगे शौचालय निर्माण एवं मरम्मत के कार्य : जायसवाल।

14 वें वित्त आयोग के तहत होंगे शौचालय निर्माण के कार्य
डीएम ने बैठक लेकर की कार्यों की समीक्षा
धौलपुर। चौदहवें वित्त आयोग के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों के संबंध
में गुरूवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिले के चिकित्सा, शिक्षा,
महिला एवं बाल विकास तथा ग्रामीण विकास के संबलन अधिकारियों की बैठक की
अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि 14 वें
वित्त आयोग के तहत प्राप्त राशि के उपयोग में विद्यालयों, आगनबाड़ी
केन्द्रों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर पानी, बिजली, भवन मरम्मत के कार्य
एवं अतिक्रमण इत्यादि की जानकारी के संबंध में संबंधित अधिकारी दो दिवस
में सूची बनाकर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना
में सम्मिलित होने पर ही कार्य कराए जाएंगे। इसलिए संबंधित अधिकारी
विद्यालयों, आगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर पानी, बिजली,
भवन मरम्मत इत्यादि के कार्यों को ग्राम पंचायत विकास योजना में आवश्यक
रूप से सम्मिलित करें। बैठक में बाड़ी ब्लॉक के विद्यालयों में मरम्मत के
लिए 19, शौचालय के लिए 17, बाउंड्रीवाल के 10, एकल शौचालय के 108, ब्लॉक
शिक्षा अधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र में बाउंड्रीवाल के 3, बाउंड्री
रिपेयरिंग के 9, नवीन शौचायल 12, सैंपऊ में एकल शौचालय 26, चारदिवारी 23,
मरम्मत के 31, धौलपुर में मरम्मत के 102, नवीन शौचालय 18, चारदिवारी 32,
राजाखेड़ा में मरम्मत के 13, नवीन 27, चारदिवारी के 15 एवं महिला एवं बाल
विकास धौलपुर में आगनबाड़ी केन्द्रों में नवीन शौचालय 27, मरम्मत 47,
चारदिवारी 43, जीर्णोद्वार के 4 भवनों का कार्य 14 वें वित्त आयोग के तहत
कराए जाएंगे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवचरन मीना,
मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थय अधिकारी डा. गोपाल गोयल,जिला शिक्षा अधिकारी
माध्यमिक कृष्णवीर सिंह, समसा के परिजयोजना समन्वयक महेश चंद रजवानी तथा
अपर जिला परियोजना समन्वयक मुकेश गर्ग समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे