स्वर्णिम भविष्य के लिए युवा स्वरोजगार अपनाएं : जायसवाल

युवा नौकरी की अपेक्षा अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करें : जायसवाल
बेरोजगार युवक को सोंपी गाडी की चाबी
धौलपुर। जिले के बसेडी इलाके के एकटा निवासी मध्यम परिवार के अभिताभ
बेरोजगार युवाओं के लिए एक मिसाल बने हैं। अमिताभ ने राजस्थान अनुसूचित
जाति जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति,
जनजाति योजना के तहत टैक्सी परपज बोलेरो खरीदी है। सोमवार को जिला कलक्टर
राकेश कुमार जायसवाल ने अमिताभ को गाडी की चाबी सोंपी। इस मौके पर
उन्होंने कहा कि वह भविष्य में आगे बढ़कर और अपनी तरक्की करें। उन्होंने
कहा कोई भी काम बढ़ा व छोटा नहीं होता। समय पर सही मार्गदर्शन एवं आर्थिक
सहायता उपलब्ध होने पर मेहनत एवं लगन होने पर किसी भी क्षेत्र में अपना
काम शुरू कर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। युवा वर्ग राजकीय नौकरी की
अपेक्षा अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने हेतु भी आगें आए, जहां स्वयं
को रोजगार मिलेगा एवं अन्य बेरोजगारों को भी रोजगार मिल सकता है। सरकार
द्वारा युवा बेरोजगारों को इस प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे है।
जिससे वह अपना व अपने परिवार का पूर्ण रूप से भरण-पोषण कर अपनी आर्थिक
स्थिति को मजबूत कर सकें। उन्होंने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति जन
जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा लाभार्थी को 10 लाख
रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डा. गोपाल प्रसाद गोयल तथा राजस्थान अनुसूचित जाति जन जाति वित्त
एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक रामरज मीणा सहित अन्य
अधिकारी उपस्थित रहे।