शिक्षाविद विशाल गुप्ता ने किया रक्तदान, बचाई महिला की जान

प्रधानाचार्य विशाल गुप्ता ने रक्तदान कर रसना की बचाई जान
धौलपुर। इन दिनों वाट्सएप ग्रुप ब्लड 24 गुना 7 हेल्पलाईन धौलपुर की मदद
से जरूरत मन्द लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है और रोजाना कई
जिन्दगियां बचाई जा रही है । इसी क्रम में  जिले के सामान्य चिकित्सालय
धौलपुर में शुक्रवार को भर्ती प्रसव महिला रसना को आपातकाल में ए पोजिटिव
रक्त की दरकार थी। ब्लड बैंक में ए पोजिटिव रक्त का अभाव होने के कारण
प्रसव महिला रसना को रक्त नहीं मिल रहा था तथा उसके परिजन बहुत परेशान
थे। रक्त का अभाव होने के कारण ग्रुप के संस्थापक गौरव श्रोती ने तत्काल
रक्त की जरूरत का मैसेज ब्लड 24 गुना 7 हेल्प धौलपुर पर डाला। मैसेज को
देखते ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामौर में प्रधानाचार्य पद पर
नियुक्त विशाल गुप्ता तत्काल मनियां से धौलपुर पंहुचे और रक्तदान किया।
इस अवसर पर विशाल का कहना था कि समय पर जरूरतमन्द की मदद करनी चाहिए और
रक्तदान करने के लिए युवा वर्ग को आगे आना चाहिए। गुप्ता ने बताया कि यह
मेरे जीवन का छठवां रक्तदान है।