राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक जागरूकता रैली आयोजित

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक जागरूकता रैली आयोजित
डीजे चंद्रप्रकाश श्रीमाली ने दिखाई हरी झंडी
धौलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शुक्रवार को
राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिला मुख्यालय सहित बाडी
एवं राजाखेडा के विभिन्न विद्यालयों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
किए गए। जिला मुख्यालय धौलपुर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर
द्वारा विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिकाओं की विधिक जागरूकता रैली का
आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को गांधी पार्क से जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली
द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए
विधिक जागरुकता रैली न्यायालय परिसर में संपन्न हुई। रैली में न्यायाधीश
पारिवारिक न्यायालय उमाशंकर शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव
शक्तिसिंह सहित अन्य न्यायिक अधिकारी तथा स्कूली बच्चे शामिल हुए। इसके
अलावा बालिका दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा अपर
जिला एवं सेशन न्यायाधीश शक्ति सिंह द्वारा जिला प्रशासन धौलपुर द्वारा
आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं एवं महिलाओं के अधिकार, भरण पोषण का
अधिकार, शिक्षा का अधिकार तथा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम
इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।