अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार
धौलपुर। पंचायत चुनाव के मध्य नजर और वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कंचनपुर इलाके में एक व्यक्ति को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया कि थाना कंचनपुर पुलिस ने गश्त के दौरान रामसहाय पुत्र विजयपत जाति गुर्जर निवासी विजयपत का अड्डा लखेपुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर को लखेपुरा मोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध देशी बन्दूक 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया है। उक्त मुल्जिम के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। इसके साथ ही मुल्जिम रामसहाय से अवैध हथियारों के किसी गिरोह आदि से जुड़े होने के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पंचायत चुनाव में अवैध हथियारों के बल पर मतदाताओं को कोई डरा धमका ना सके इसके लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है।
पुलिस ने अवैध हथियार समेत एक व्यक्ति को दबोचा