पुलिस की "विश्वास टीम" 10 जनवरी से करेगी गांवों में भ्रमण
धौलपुर। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के मद्देनजर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के गांव में जाकर ग्रामीण स्तर पर बैठक आयोजित कर संभावित भय ग्रस्त मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें निडर होकर मतदान किए जाने का भरोसा दिलाया जाने हेतु एक विशेष टीम विश्वास टीम का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि जिले में पंचायत चुनाव मतदान के लिए मतदाताओं को किसी प्रकार की भय नही रहे इसके लिए धौलपुर पुलिस की ओर से उप निरीक्षक रामदेव सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल "विश्वास टीम" टीम गठित की गई है। यह टीम 10 जनवरी 2020 से 15 जनवरी 2020 तक जिले की पांचों पंचायत समितियों में होने वाले पंचायत सरपंच के लिए प्रतिदिन एक पंचायत समिति में लगातार गांव-गांव जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुकता साथ ही उन्हें निर्भीक मतदान करने का संदेश प्रदान करेंगी। कच्छावा ने बताया कि उक्त टीम गांव में जाकर ग्राम वासियों से संपर्क कर उनसे बातचीत करें स्पष्ट करेगी कि पिछले चुनाव में उनको किसने डराया धमकाया था तथा अब उनको किसी से भय व्याप्त तो नहीं है। ऐसे लोगों को पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 में निडर होकर अपने विवेकानुसार मतदान करने का पूर्ण विश्वास दिलाने का काम करेगी, जिससे मतदाता भय मुक्त होकर मतदान कर सके।
पुलिस की विश्वास टीम करेगी ग्रामीण क्षेत्र का दौरा