पुलिस के राजकॉप सिटीजन ऐप से आम लोगों को मिलेगी सहूलियतयत

धौलपुर। सूबे के पुलिस महकमे ने आमजन को पुलिस संबंधी कामकाज में सहूलियत
देने के लिए राजकाप सिटीजन एप जारी किया है। इस एप से अपराध तथा
अपराधियों पर अंकुश लग सकेगा। साथ ही एप के जरिए लोग अपनी पुलिस संबंधी
सेवाओं का लाभ बिना थाने जाए उठा सकेंगे। नए साल में अब पुलिस का जोर इस
एप के प्रति लोगों को जागरुक करने तथा आमजन तक इसका लाभ पंहुचाने पर
रहेगा। इस संबंध में प्रदेश पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक ने सूबे के
सभी पुलिस कप्तानों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक
मृदल कच्छावा ने बताया कि राजकाप सिटीजन एप एंड्राइड तथा आईओएस
प्लेटफार्म पर चलेगा तथा इसे प्ले स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा
सकता है। इस एप के माध्यम से आमजन को पुलिस थाने जाए बिना पुलिस संबंधी
सेवाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा। इससे आम आदमी अपने इलाके में घटित होने
वाले अपराधोंं तथा अपराधियों के बारे में पुलिस को सूचना दे सकेंगे। इस
एप के माध्यम से पुलिस के कामकाज में पारदर्शिता भी आएगी। उधर,अपर पुलिस
अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा बताते हैं कि राजकाप सिटीजन एप पर इमरजेंसी में
एसओएस के माध्यम से पुलिस तथा पांच अन्य लोगों को एसएमएस भेजा जा सकता
है। इसके अलावा एप के माध्यम से महिला सुरक्षा,वाहनों के रजिट्रेशन के
माध्यम से उनके खोने तथा अन्य जानकारी, पुलिस में विभिन्न कार्यों की
शिकायत कराने,एफआईआर को देखने,पुलिस तथा अस्पताल की लोकेशन तथा विभिन्न
हेल्पलाईन नंबरों के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। वर्मा ने बताया कि
राजकाप सिटीजन एप के जरिए आम लोग पुलिस द्वारा किए गए व्यवहार तथा पुलिस
के कामकाज के संबंध में फीडबैक भी दे सकेंगे। उन्होंने ने आमजन से एप को डाऊनलोड कर उसका उपयोग करने का आह्वान किया है।