पंचायत चुनाव प्रशिक्षण की तैयारियों का लिया जायजा

धौलपुर। पंचायत आम चुनाव 2020 की चुनाव तैयारियों के संबंध में जिला
निर्वाचन अधिकारी पंचायत कलक्टर  राकेश जायसवाल द्वारा प्रशिक्षण स्थल की
तैयारियों को समय पर दुरूस्त कराने के निर्देश प्रदान किए हैं। निर्देश
की पालना में प्रभारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ पंचायत चुनाव 2020 दामोदर लाल
मीणा ने प्रशिक्षण महाराणा स्कूल की सामान्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने चुनाव में नियुक्त कार्मिकों के प्रशिक्षण की माकूल व्यवस्था के
संबंध में संस्था प्रधान रमाकांत शर्मा से जानकारी ली तथा प्रशिक्षण
प्रांगण व कक्षा कक्षों की सफाई व्यवस्था तथा  कक्षा कक्षों की बैठक
व्यवस्था  की स्थिति का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर पंचायत
की संवेदनशीलता के फलस्वरूप सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए  जिला
कलक्टर पंचायत द्वारा प्रथम प्रशिक्षण हेतु महाराणा स्कूल धौलपुर में 10
कक्षों को अधिग्रहित किया गया है। जिससे कार्मिकों का प्रशिक्षण  बंद
कक्षा कक्षों के अंदर  कराया जा सके व सर्दी से बचाव हो सके।  प्रत्येक
कक्ष में एक बार में 50 संभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार एक
साथ 10 कक्षा कक्षों  में 500 प्रशिक्षणार्थियों को  प्रशिक्षण देने का
प्रबंध किया जा रहा है।