पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी

धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी आरके जायसवाल ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष
चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा
निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव में
सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी
करें। जिला कलक्टर कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत राज संस्थाओं के आम
चुनाव के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों की बैठक में
उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित
किया जाना सुनिश्चित करें। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों
की विडियोग्राफी करवायी जाएगी। इस बार सरपंच पद का निर्वाचन ईवीएम के
माध्यम से किया जाएगा तथा वार्ड पंच का चुनाव बैलेट पैपर के माध्यम से
किया जाएगा। इसके संबंध में सभी तैयारियां एवं दिशा निर्देश प्रशिक्षण
में देकर उनकी शंकाओं का भी समाधान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा
कि इस बार सरपंच के चुनाव में नोटा का विकल्प भी होगा। उप जिला निर्वाचन
अधिकारी नरेन्द्र वर्मा ने कहा कि सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी दिए गए
दायित्वों को गंभीरता से लेकर समय पर पूरा करें। सभी प्रकोष्ठ निर्वाचन
विभाग द्वारा अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चाही गई सूचना को पूरी
जॉच के साथ समय पर भिजवाएं।