ऑनलाइन परीक्षा के आवेदन 7 जनवरी तक

परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन सात जनवरी तक
धौलपुर। प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2020 एवं प्राथमिक
शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन का अतिरिक्त अवसर
सात जनवरी तक दिया जा रहा है। डाईट के प्रधानाचार्य मणिकांत दुबे ने
बताया कि
अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान के आदेशानुसार कक्षा 8वीं एवं
5वीं परीक्षा आवेदन ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि पूर्व में 31 दिसंबर 2019
रखी गयी थी । परन्तु उक्त तिथि उपरान्त भी जिले के राजकीय एवं निजी
क्षेत्र के कतिपय विद्यालयों  एवं संस्थाओं के परीक्षार्थियों के ऑनलाइन
आवेदन अभी तक नहीं हो पाये हैं। इसलिए ऑनलाइन आवेदन से वंचित जिले के ऐसे
विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन हेतु अतिरिक्त अवसर दिनांक 07 जनवरी तक
दिया जा रहा है। ऐसे विद्याालय  एवं संस्थाऐं जिनके द्वारा
परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन अभी तक नहीं हो पाये हैं, वे तुरंत
परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन करें। इस संबंध में सात जनवरी के बाद कोई
अवसर नहीं दिया जाएगा।