महिला शक्ति दल रखेगा स्कूल और कॉलेज पर नजर

धौलपुर। जिले के स्कूल और कालेजों के आसपास मंडराने वाले तथाकथित मजनुओं
की अब खैर नहीं। स्कूली बालिकाओं से छेडछाड तथा फब्तियां कसने वाले अब
ऐसा करते ही पुलिस के हत्थे चढ जाएंगे। जिला पुलिस द्वारा गठित महिला
पुलिस का विशेष दस्ता महिला शक्तिदल इस संबंध में त्वरित एवं प्रभावी
कार्रवाई करेगा। बुधवार को पुलिस लाईन में जिला कलक्टर राकेश कुमार
जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदल कच्छावा द्वारा प्रशिक्षत महिला कंमाडो के
गश्ती दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर जिला कलक्टर राकेश
कुमार जायसवाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार और समाज की सवा्रेच्च
प्राथमिकताओं में शुमार है। महिला शक्तिदल बालिकाओं से संबंधित अपराधों
पर लगाम लगाएगा। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि महिला शक्तिदल
में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला पुलिस कर्मियों को शामिल
किया गया है। यह दल स्ूल तथा कालेजों के पास छेडछाड करने वाले मनचलों पर
नजर रखेगा तथा मौके पर ही कार्रवाई भी करेगा। अपर पुलिस अधीक्षक
राजेन्द्र वर्मा ने महिला शक्तिदल के गठन तथा इसकी उपयोगिता पर विस्तार
से जानकारी दी। इस अवसर पर वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर देवीसहाय, समाजसेवी
बिजेन्द्र परमार, प्रभारी मानव तस्करी यूनिट श्री रुप सिंह पुलिस
निरीक्षक, एलओ मोहन सिंह व हवलदार मेजर अजब सिंह सहित अन्य अधिकारी
कर्मचारीगण उपस्थित रहे।