महामहिम राज्यपाल ने रोवर रेंजर को किया सम्मानित

जी कॉलेज के रोवर और रेंजर का किया सम्मान
धौलपुर। राजकीय महाविद्यालय धौलपुर में रेंजर भावना वर्मा एवं रोवर आयुष शर्मा को महामहिम राज्यपाल ने सम्मानित किया है। उक्त दोनों ने जगतपुरा जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला एवं राष्ट्रपति प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। शिविर में महाविद्यालय के दोनों ही विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रेंजर व रोवर के रूप में राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया। राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त होने पर तथा राष्ट्रपति प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके वर्मा व समस्त संकाय सदस्यों ने बधाई दी। इससे महाविद्यालय में हर्ष का माहौल रहा।