डीएम ने किया बोर्ड परिणाम उन्नयन मार्गदर्शिका का विमोचन
धौलपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित आगामी बोर्ड
परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण परीक्षोपयोगी
प्रश्न-उत्तर सहित मार्गदर्शिका तैयार की गई है। जिला कलक्टर राकेश कुमार
जायसवाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ में मार्गदर्शिका का
विमोचन किया। इस मौके पर डीएम जायसवाल ने कहा कि यह समय विद्यार्थियों को
बोर्ड परीक्षा की सघन तैयारी कराने का है। धौलपुर जिले के विषय
विशेषज्ञों द्वारा तैयार इस मार्गदर्शिका का उपयोग करते हुए धौलपुर जिला
बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च मुकाम पर पहुंचे। उन्होंने इस निर्देषिका के
संयोजक, संपादक, लेखकों एवं विभाग के अधिकारियों को इस नेक कार्य के लिए
संबलन देते हुए कहा कि फरवरी माह में प्रत्येक विद्यार्थी को बोर्ड
परीक्षा की तैयारी कराके इन्हें भय मुक्त किया जाए। एडीपीसी समसा मुकेश
कुमार गर्ग ने बताया कि इस मार्गदर्शिका की साफ्ट कॉपी सभी माध्यमिक व
उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को मेल की जा रही है। इस
मार्गदर्शिका को निकालकर उसमें सभी संस्था प्रधान अपने विद्यार्थियों को
तैयारी कराएंगे। मार्गदर्शिका संयोजक नरेश कुमार जैन एसीबीईओ धौलपुर ने
बताया कि इसे तैयार करने वाले विद्वान प्रधानाचार्य व शिक्षक बधाई के
पात्र हैं। अधिकारियों के संबलन से सैकंड्री बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन
में मार्गदर्शिका का अच्छा योगदान रहेगा। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी
माध्यमिक कृष्णवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सियाराम मीणा,
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समसा मुकेश कुमार गर्ग, सहायक निदेशक
जगदीश जैन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा वीरीसिंह,
मार्गदर्षिका संयोजक नरेश कुमार जैन व सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक
उपाध्याय के अतिरिक्त नीति आयोग से जुडे चिकित्सा, कृषि, ग्रामीण विकास,
राजीविका आदि के अधिकारी भी उपस्थित थे।
मार्गदर्शिका से होगा बोर्ड परीक्षा परिणाम का उन्नयन : जायसवाल