धौलपुर में कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन
एनसीआरईएस संगठन ने किया प्रदर्शन
धौलपुर। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्लाइज संघ की धौलपुर शाखा द्वारा गुरूवार
को रेलवे की विभिन्न मांगों को लेकर एनएफआईआर नई दिल्ली और एनसीआरईएस
इलाहाबाद मंडल के निर्देश पर भारत सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के
विरोध में धौलपुर एनसीआरईएस शाखा द्वारा रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन
किया गया। यह विरोध प्रदर्शन एनसीआरईएस के आगरा मंडल उपाध्यक्ष एवं
स्थानीय शाखा के सचिव पीके सोनी के नेतृत्व में किया गया। सोनी ने बताया
कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन लागू किया
जाना, लार्जेज स्कीम पुन:लागू करना,हार्डशिप एलाउंस सभी केटेगरी में
देना, ट्रैकमैन कैटेगरी में ग्रेड पे 4200 एवं रनिंग कैटेगरी में ग्रेड
पे 4600 करना, पोस्ट सरेंडर बंद करके रिक्त स्थान तुरंत भरने एवं रेल
आवास देखभाल सहित कई मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध
प्रदर्शन 10 जनवरी तक चलेगा। विरोध प्रदर्शन में स्थानीय शाखा के
पदाधिकारी दीवान सिंह मीणा,राकेश प्रसाद,अनिल कुमार,आरसी मीणा, गजेंद्र
सिंह एवं महेश कुमार मीणा सहित सैकड़ों की संख्या में रेलवे कार्मिक
मौजूद रहे।
केंद्र की नीतियों के विरोध में रेल कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन